काका की तरह बाबा भी होंगे यूपी से विदा: अखिलेश
21-Feb-2022 10:22 PM 2712
अमेठी 21 फरवरी (AGENCY) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुये कहा कि तीन कृषि काले कानून की तरह बाबा मुख्यमंत्री भी उत्तर प्रदेश से जाने वाले है। जगदीशपुर स्थित मुबारकपुर में एक चुनावी सभा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर प्रहार करते हुये जनता से सवालिया लहजे में कहा “ जो लोग 13 रूपये किलो चीनी देने का वादा किए थे, क्या आप लोगों को चीनी मिल रही है।अब तो कोटे में मिलने वाली चीनी भी खत्म हो गई। ” उन्होने कहा कि बाबा लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे बुलडोजर बाबा पूरब की ओर देख रहे हैं और जनता पश्चिम दिशा में देख रही है। उन्होंने कहा कि नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं और बुलडोजर बाबा कहते हैं कि 70 लाख नौकरी दे दी है। टेट आंदोलनकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार बनते ही इन्हें नौकरी दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा “ जो लोग गर्मी निकालने की बात कर रहे थे मैं उन्हें कहना चाहता हूं पिछले कई वर्षों से सेना की भर्ती नहीं निकाली गई है। गर्मी निकालने के बजाय नौजवानों के लिए सेना की भर्ती निकाले। ” किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समय-समय पर किसानों का उत्पीड़न हुआ किसानों ने उसका डटकर मुकाबला किया। कृषि कानून की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे काका गए हैं। वैसे बाबा भी जाएंगे । काका का मतलब काले कानून बताया। उन्होनेकहा कि उत्तर प्रदेश को बचाना है तो भाजपा की सरकार को हटाना होगा। अमेठी जिले के चारों प्रत्याशियों को जिताने की अपील अखिलेश यादव ने मंच से किया। आगामी 27 फरवरी को पांचवें चरण में अमेठी में मतदान होगा। चार विधानसभा वाली अमेठी में विगत चुनाव में तीन सीट पर बीजेपी का तो एक सीट पर सपा ने जीत दर्ज किया था।वही इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट हाथ नहीं लगी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^