कालका पर डीएसजीएमसी के कंप्यूटर केंद्र में हेराफेरी का आरोप
04-Jan-2022 09:29 PM 1295
नयी दिल्ली, 04 जनवरी (AGENCY) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के सदस्य जसमेन सिंह नोनी ने उन्हें शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से निष्कासित किए जाने के बाद कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका पर कमेटी के हरगोबिंद एन्क्लेव में चल रहे कंप्यूटर केंद्र में हेराफेरी का आरोप लगाया है। श्री नोनी ने मंगलवार को कमेटी कार्यालय में एमपीएस चड्ढा और जगदीप सिंह काहलों जैसे वरिष्ठ कमेटी सदस्यों की मौजूूदगी में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि कालका पिछले एक साल से खुद हरगोबिंद एन्क्लेव में चल रहे कंप्यूटर केंद्र का हिसाब देख रहे थे, लेकिन अब उन पर हेराफेरी का आरोप लगाया जा रहा है। पंजाबी बाग में जो कंपनी कंप्यूटर केंद्र चला रही है, वहीं कंपनी हरगोबिंद एन्क्लेव में भी केंद्र चला रही है और इस केंद्र को खोलने का फैसला मनजिंदर सिंह सिरसा, कालका और कुलवंत सिंह बाठ की मौजूदगी वाली बैठक में ही लिया गया था। उन्होंने कहा कि कालका के पास ही कंपनी के साथ हुआ एग्रीमेंट पड़ा है और अब वह जानबूझकर उन पर हेराफेरी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कालका को चुनौती दी कि वह इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। फिर वह कार्रवाई करेंगे और इस मामले का सारा सच जांच में सामने आ जाएगा। श्री नोनी ने यह भी बताया कि कालका ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वह कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव में उन्हें वोट नहीं डालते हैं तो इसके नतीजे गंभीर होंगे। इस पर श्री कालका ने नोनी उल्टा चाेर कोतवाल को डांटे वाली कहावत दोहरा रहे हैं। खुद घपले करके अब सच्चा बनने की कोशिश कर रहे हैं। कमेटी के महासचिव ने कहा कि उन्हें जब हरगोबिंद एन्क्लेव में कमेटी के केंद्र पर चल रही शूटिंग रेंज में घपले की जानकारी मिली तो उन्होंने एक जांच समिति का गठन किया और नोनी के दोषी पाए जाने के बाद उन्हें पार्टी से छह साल के निष्कासित कर दिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^