21-Jul-2023 07:24 PM
1237
भोपाल, 21 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' के अस्तित्व में आने के बाद आज विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो दागदार हैं, वही सब इकट्ठे हो रहे हैं।
श्री चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि ये सभी दागदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की 'बाढ़' देखकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की लोकप्रियता बड़ी जबर्दस्त है। अलग अलग राज्यों में एक दूसरे को पानी पी पीकर गाली देने वाले, कोसने वाले, लड़ने वाले अब दोस्ती इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि अब उन्हें श्री मोदी का डर सता रहा है। ऐसे लोगों को डर है कि यदि श्री मोदी रहे, तो काले कारनामे करने वाले और भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।
श्री चौहान ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो 'दूल्हा' तय नहीं हुआ और 'फूफा' नाराज हो गए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम लेेते हुए कहा कि गठबंधन को लेकर इनके भी बयान आए हैं। मुख्यमंत्री ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि अभी तो बिना दूल्हे की बारात में फूफा नाराज हुए हैं, आगे क्या होगा, किसने जाना है।...////...