22-Jul-2023 05:01 PM
5358
भोपाल, 22 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि ये उनको शोभा नहीं देता।
श्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि श्रीमती वाड्रा को झूठ नहीं बोलना चाहिए, ये उन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि सभी लोग गवाह हैं, सरकारी नौकरियों में प्रदेश सरकार इसी साल 55 हजार भर्तियां कर चुकी है। अब भर्तियां होने पर भी कांग्रेस के मित्रों को तकलीफ हो रही है।
दरअसल श्रीमती वाड्रा ने कल अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान आरोप लगाया था कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और प्रदेश सरकार ने मात्र 27 शासकीय नौकरी दी हैं।
इसके साथ ही उन्होंने श्रीमती वाड्रा के भाजपा के 18 साल में प्रदेश में कोई विकास नहीं होने के आरोपों पर भी उन पर पलटवार किया।
श्री चौहान ने कहा कि वे पूछते हैं कि 18 साल में क्या हुआ। 18 साल पहले गड्ढों में सड़क थी या सड़क में गड्ढा, पता ही नहीं लगता था। भाजपा सरकार ने 4 लाख 11 हजार किमी की शानदार सड़कें बना कर दीं। बिजली की सौगात दी। लगभग 45 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की व्यवस्था की, बहनों को लाड़ली बहना का सम्मान दिया। मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ा है, उपलब्धियां तो अनेक हैं। भाजपा सरकार ने जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम किया।...////...