10-Apr-2024 10:17 PM
7293
छिंदवाड़ा / नरसिंहपुर 10 अप्रैल (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर राज करती आयी है।
डॉ यादव ने यह बात छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू के समर्थन में दमुआ, जुन्नारदेव, परासिया के चांदामेटा में रोड शो एवं जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की जागीर बनकर रह गई है उसी तरह से छिंदवाड़ा को भी एक ही परिवार ने अपनी गुलामी की जंजीरों में जकड़ रखा है, लेकिन अब छिंदवाड़ा की जनता समझदार हो गई है। वह अपना अच्छा क्या है और बुरा क्या है सब जानती है।डॉ. यादव ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग वर्षों तक झूठ बोलकर देश-प्रदेश में राज करते रहे। ये झूठ बोलकर सरकार बनाते रहे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में तो राम और रसखान की पुरानी परंपरा थी, लेकिन कांग्रेस के लोग तो हमारे आराध्य श्रीराम मंदिर पर ही प्रश्न खड़ा करते रहे। वे कहते रहे कि श्रीराम मंदिर बनेगा तो देश के हालात बिगड़ जाएंगे, दंगे होंगे, लेकिन सबने देखा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद क्या हिन्दू और क्या मुसलमान, सभी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और आज श्रीराम मंदिर बनकर तैयार भी हो गया।...////...