02-Oct-2021 10:56 PM
3326
नयी दिल्ली 02 अक्टूबर (AGENCY) कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई में शनिवार को कई बड़े बदलाव किए हैं और साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने प्रदेश मे अरुण सिंघानिया, पीआर खुंटे,श्रीमती अंबिका मरकान और श्रीमती वाणी राव को उपाध्यक्ष बनाया है। अब तक उपाध्यक्ष पद पर काम करते रहे गिरीश देवगन, अटल श्रीवास्तव, भानु प्रताप सिंह तथा श्रीमती पदमा मनहर की छुट्टी की गई है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से वासुदेव यादव,अमरजीत चावला, और श्रीमती सुमित्रा घृतलहरे दिवाकर प्रसाद यादव, उत्तम वासुदेव तथा पंकज शर्मा की जगह नया महासचिव बनाया गया है।
पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग में भी बदलाव करते हुए शैलेश नितिन त्रिवेदी को हटाकर उनकी जगह सुशील आनंद शुक्ला को संचार विभाग का नया प्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश के चार जिलो में नए अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं जिनमें मुकेश चंद्रकर को भिलाई सिटी सुरेंद्र जैसवाल को कोरबा ग्रामीण, विजय पांडे को बिलासपुर सीटी तथा राघवेंद्र सिंह को जंगजिर चंपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है।...////...