01-Oct-2021 11:58 PM
9036
नयी दिल्ली 01 अक्टूबर (AGENCY) जैसा कि भारत ने शुक्रवार को यूके पर पारस्परिक यात्रा उपायों को तेज करने की घोषणा की, ब्रिटिश उच्चायोग ने यहां कहा कि वे भारत सरकार के साथ तकनीकी सहयोग के साथ कोरोना वैक्सीन प्रमाणन का काम जारी रखेंगे।
उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि वे बहुत सारे लोगों को भारत से ब्रिटेन जाते हुए देख रहे हैं और वे यात्रा की प्रक्रिया को ‘जितना संभव हो सके आसान’ बनाना चाहते हैं।
नयी दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा,“ब्रिटेन चरणबद्ध दृष्टिकोण से दुनिया भर के देशों और क्षेत्रों में नीति के विस्तार पर काम करना जारी रखे हुए है। हम भारत में एक प्रासंगिक सार्वजनिक स्वास्थ्य निकाय द्वारा टीके लगाए गए लोगों को वैक्सीन प्रमाणन की यूके मान्यता का विस्तार करने के लिए तकनीकी सहयोग पर भारत सरकार के साथ जुड़ना जारी रख रहे हैं। ”
उन्होंने कहा,“ब्रिटेन यात्रा के लिए खुला है और हम पहले से ही बहुत सारे लोगों को भारत से ब्रिटेन जाते हुए देख रहे हैं, चाहे वह पर्यटक हों, व्यवसायी हों या छात्र हों। जून 2021 को समाप्त होने वाले वर्ष में 62,500 से अधिक छात्र वीजा जारी किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 30 फीसदी अधिक है। हम यात्रा की प्रक्रिया को यथासंभव आसान बनाना चाहते हैं।...////...