कांग्रेस नेताओं ने राजकोेट हादसे पर जताया दुख
25-May-2024 11:20 PM 7356
नयी दिल्ली, 25 मई (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुजरात के राजकोट में आग लगने की भयावह घटना में कई लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री खडगे ने कहा, “गुजरात के राजकोट में गेमिंग ज़ोन की भयावह त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक है। समाचारों के अनुसार 24 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें कई मासूम बच्चे भी शामिल है। पीड़ित परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरा अनुरोध है कि वे हादसे से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुँचाएँ ताकि पीड़ितों के इलाज या मुआवज़ा आदि में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। राज्य सरकार के लचर रवैया की वजह से आए दिनों इस तरह की दुर्घटनाएँ होती रहती है और मासूम जनता अपनी जान गँवाती है।” उन्होंने कहा , “सरकार से हमारी माँग है कि हादसे में जवाबदेही जल्द से जल्द तय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।” श्री गांधी ने कहा “राजकोट, गुजरात में एक मॉल के गेमिंग ज़ोन में लगी भयंकर आग से मासूम बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे राहत व बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें और गुजरात सरकार एवं प्रशासन से अपेक्षा है कि वो इस घटना की विस्तृत और निष्पक्ष जांच कर सभी शोकसंतप्त परिवारों को शीघ्र न्याय दिलवाएं।” श्रीमती वाड्रा ने कहा, “राजकोट, गुजरात में गेमिंग जोन में आग लगने से हुए भीषण हादसे में बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति दें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^