मोदी की भाषा का स्तर,भाजपा की सीटें लगातार गिर रही हैं: राहुल-खड़गे
25-May-2024 10:35 PM 7661
नयी दिल्ली, 25 मई (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि जैसे-जैसे चुनाव परिणाम की तिथि नजदीक आ रही है श्री मोदी की भाषा का स्तर तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सीटें लगातार गिर रही हैं। श्री गांधी ने कहा,“प्रधानमंत्री की भाषा की गरिमा और भाजपा की सीटें - दोनों ही लगातार गिरती चली जा रही हैं।” श्री खडगे ने कहा,“श्री मोदी को ‘म’ से ‘मटन’ याद आता है, ‘म’ से ‘मछली’ याद आती है, ‘म’ से ‘मुग़ल’ याद आता है, ‘म’ से 'मंगलसूत्र' याद आती है, ‘म’ से ‘मुजरा’ याद आता है पर ‘म’ से ‘मर्यादा’ याद नहीं आती है, जो प्रधानमंत्री पद के लिए होनी चाहिए।” कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी श्री मोदी की भाषा पर सवाल उठाए और कहा,“किसी भी इंसान के चरित्र, संस्कार और व्यक्तित्व की असली परीक्षा तब होती है जब वह परेशानी में होता है। हार सामने देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की बदज़ुबानी सबको आश्चर्यचकित कर रही है। जो कल तक खुद को भगवान का अवतार बता रहे थे, आज अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पूरा विश्व देख रहा है कि इतनी पुरानी सभ्यता वाले हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को क्या हो गया है। देश की छवि और अपने पद की मर्यादा के साथ खिलवाड़ मत कीजिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^