कला एवं संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने को लेकर आईजीएनसीए, संसद टीवी के बीच हुआ समझौता
14-Jun-2024 08:47 AM 7300
नयी दिल्ली, 13 जून (संवाददाता) भारतीय कला एवं संस्कृति को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए यहां स्थित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) और संसद टीवी के बीच गुरुवार को एक महत्त्वपूर्ण समझौता हुआ। आईजीएनसीए की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, समझौते के तहत, आईजीएनसीए द्वारा निर्मित कार्यक्रम संसद टीवी पर प्रसारित किए जाएंगे और अब संसद टीवी, आईजीएनसीए के कल्चरल आर्काइव के कंटेंट का भी इस्तेमाल कर सकेगा। इस समझौता पत्र पर आईजीएनसीए की ओर से सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी और संसद टीवी की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रजत पुन्हानी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आईजीएनसीए की निदेशक डॉ. प्रियंका मिश्रा सहित सभी विभागों के अधयक्ष, आईजीएनसीए के मीडिया सेंटर के नियंत्रक अनुराग पुनेठा और संसद टीवी के संयुक्त सचिव (प्रशासन) सुमंत नारायण तथा संपादक श्यामकिशोर सहाय भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. जोशी ने कहा, " संसद टीवी और आईजीएनसीए के बीच समझौता होने से हमलोग बहुत सारे साझा कार्यक्रम कर सकते हैं। आईजीएनसीए की जो गौरवशाली धरोहर है, कला एवं संस्कृति की जो धरोहर है, उसे संसद टीवी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार मिलेगा।" श्री पुन्हानी ने कहा, " अब हम आईजीएनसीए के प्रोग्राम को संसद टीवी पर दिखाएंगे और आईजीएनसीए के आर्काइव को भी हम इस्तेमाल करेंगे।" श्री नारायण ने कहा, "दोनों संस्थाओं के बीच ये समझौता बहुत महत्त्वपूर्ण है। सांस्कृतिक धरोहर को हम कैसे ज़्यादा से ज़्यादा दिखाएं, इस दिशा में यह समझौता एक बहुत अच्छी पहल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^