03-Jul-2022 09:04 PM
7359
खंडवा, 03 जुलाई (AGENCY) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए आज कहा कि वे छुपकर नहीं, खुलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद करें।
श्री कमलनाथ यहां कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी आशा मिश्रा के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए आए थे। उन्होंने यहां एक चुनावी सभा में एआईएमआईएम प्रमुख श्री ओवैसी के उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में उनकी ‘इन्ट्री’ के बिना कांग्रेस चुनाव हार गयी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि श्री ओवैसी भाजपा की मदद करना चाहते है तो खुलकर करे, नीचे से, पीछे से क्यों मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि श्री ओवैसी को वोट पड़ने से उनकी पार्टी जीतने वाली तो नहीं है, लेकिन इससे भाजपा को जीतने में मदद मिल सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश का भविष्य हमारे नौजवान है, अगर उनका ही भविष्य नहीं है तो प्रदेश का भविष्य कैसे संवरेगा। रोज़गार के मौके तभी बनेगे जब आर्थिक गतिविधियां होंगी। पंद्रह वर्ष बाद जब पंद्रह महीने के लिए कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई तो हमने कांग्रेस की नीति और नीयत का परिचय दिया। हमने सबसे पहले कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में किसानो का कर्ज़ा माफ़ किया। यदि किसानो के पास पैसा आएगा तभी तो बाज़ार में पैसा आएगा।
श्री कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने हमें बहुत कंगाल, बदहाल प्रदेश सौंपा था, जिसकी तस्वीर बदलने की बड़ी चुनौती हमारे सामने थी। इसके पूर्व उन्होंने शहर के व्यापारियों के साथ भी एक बैठक की, जिसमे उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं के पास रोजगार का कोई मौका नहीं है। कोई निवेश नहीं आ रहा। कोई औद्योगिक प्लानिंग नहीं हो रही। इन्वेस्टमेंट आर्टिकल ऑफ फेथ है। उन्होंने बहुत सारे व्यापारियों से बात की, जिन्होंने पंजाब, हरियाणा में उद्योग लगाए हैं उनसे मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि एक उधोग लगता है, तो उससे अनेक आर्थिक गतिविधियां संचालित होती हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने मिलावट के खिलाफ शुद्ध का युद्ध शुरू किया। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की ताकि मध्यप्रदेश की पहचान बने। उद्योगपतियों में विश्वास बढ़े और प्रदेश में निवेश आए। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा आज के युवाओं की दुनिया अलग है, वह रोजगार का मौका ढूंढ रहा है। श्री कमलनाथ दादाजी धूनीवाले की समाधि पर दर्शन के लिए भी पहुंचे।...////...