16-Oct-2022 03:03 PM
4245
मुंबई 16 अक्टूबर (संवाददाता) देश के शेयर बाजार में बीते सप्ताह सुस्ती रही और अगले सप्ताह भी बाजार पर दबाव बने रहने की संभावना जतायी जा रही है क्योंकि बाजार की चाल कंपनियों के तिमाही परिणाम के साथ ही वैश्विक कारकों से तय होगी। इस पर थोक महंगाई का भी असर दिख सकता है जिसमें सितंबर में सुस्ती रही है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 271.32 अंक टूटकर 57919.97 अंक पर और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 128.95 अंक उतरकर 17185.70 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 674.94 अंक गिरकर 24709.86 अंक पर और स्मॉलकैप 660.08 अंक टूटकर 28522.85 अंक पर रहा।
बीते सप्ताह भी बाजार पर कंपनियों के तिमाही परिणाम और वैश्विक रूख का असर दिखा था और इस सप्ताह भी कई प्रमुख आईटी कंपनियों के साथ ही बैंक और वित्तीय कंपनियों के परिणाम आने हैं जो बाजार पर काफी असर डाल सकते हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी निवेशक मुनाफा काट रहे हैं जबकि घरेलू निवेशकों के निवेश से बाजार को स्पोर्ट मिल रहा है। अगले सप्ताह भी बाजार में इसी तरह का रूख दिख सकता है।
वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा। बीएसई का सेंसेक्स 200.18 अंकों की गिरावट लेकर 57991.11 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 73.65 अंक टूटकर 17241 अंक पर रहा।
मंगलवार को रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के गंभीर रूप लेने की आशंका से वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहा और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स 843.79 अंक टूटकर 57147.32 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 257.45 अंक उतरकर 16983.55अंक पर रहा।
वैश्विक स्तर के मिश्रित रूख के बीच घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर बुधवार को शेयर बाजार में जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 0.80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल करने में सफल रहा। सेंसेक्स 478.59 अंक बढ़कर 57625.91 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 140.05 अंक उठकर 17123.60 अंक पर रहा।
वैश्विक स्तर के कमजाेर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा बिकवाली के कारण शेयर बाजार गुरूवार को से लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 390.58 अंक उतरकर 57235.33 अंक पर और निफ्टी 109.25 अंक टूटकर 17014.35 अंक पर रहा।
वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी, टेक, बैंकिंग, वित्तीय सेवा समूह की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये आज तूफानी तेजी से बढ़त बनाने में सफल रहा। सेंसेक्स 684.64 अंकों की तेजी लेकर 57919.97 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 171.35 अंकों की बढ़त के साथ 17185.70 अंक पर रहा।...////...