15-Oct-2022 11:41 PM
3712
मुंबई 15 अक्टूबर (संवाददाता) देश के अग्रणी जिंस डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर जिंस वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 7-13 अक्टूबर वाले सप्ताह के दौरान 40,45,333 सौदों में कुल 3,55,687.62 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। जिसमें कीमती धातुओं का सूचकांक बुलडेक्स के अक्टूबर वायदा में 682 अंक की गतिविधि देखने को मिली।
एमसीएक्स पर कीमती धातुओं के वायदाओं में सोना-चांदी के 1,176,722 सौदों में कुल 63,079.09 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सोने के अनुबंधों में एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा सप्ताह की शुरुआत में प्रति 10 ग्राम 51,904 रुपये के भाव से खूलकर सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में उच्चतम 52,120 रुपये और न्यूनतम 50,400 रुपये के स्तर को छूकर सप्ताह के अंत में 1,088 घटकर 50,884 रुपये के भाव पर पहुंचा।...////...