10-Mar-2022 09:22 PM
1756
बेंगलुरु, 10 मार्च (AGENCY) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम कर्नाटक में भाजपा को दोबारा सत्ता में लाने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा भरेंगे।
श्री बोम्मई ने कहा, "पांच राज्यों के चुनाव परिणाम राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल और उत्साह को बढ़ाएंगे। हम बजट में घोषित कार्यक्रमों को लागू करके अगले एक साल में एक मजबूत और समृद्ध कर्नाटक का निर्माण करेंगे और 2023 में लोगों का विश्वास जीतेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा फिर से सत्ता में आएगी तथा पांच और वर्षों तक राज्य में शासन करेगी।"
उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी की गरीब, महिला एवं किसान कल्याण नीतियों के कारण भाजपा को भारी बहुमत दिया है।
श्री बोम्मई ने कहा, "विपक्ष का सफाया कर दिया गया है। सब का साथ, सब का विकास की भावना के साथ नए भारत के निर्माण का मोदी का सपना देश में हकीकत बनता जा रहा है।" उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अप्रैल में कर्नाटक की यात्रा पर आने वाले हैं।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के दौरे पर हम जनकल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे।...////...