केएल राहुल के नाबाद शतक, मुंबई को 169 रनों का लक्ष्य
24-Apr-2022 10:24 PM 2675
मुंबई, 24 अप्रैल (AGENCY) लखनऊ सुपरजाइंट्स ने रविवार को आईपीएल के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान केएल राहुल के 62 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने वाली मुंबई ने पावरप्ले अपना दबदबा बनाए रखा। हालांकि राहुल ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए टीम के लिए रन जोड़ते रहे। उन्होंने 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए। के एल राहुल के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी 30 रनों के आंकड़ा भी नहीं छू पाया। जसप्रीत बुमराह ने क्विंटन डी कॉक को 10 रनों पर पवेलियन भेज दिया। मनीष पांडे महज 22 रन बनाकर केरोन पोलार्ड के हाथों अपना विकेट गंवा बैठें। राहुल का इस सीजन में मुंबई के खिलाफ यह दूसरा शतक है। मुंबई की ओर से पोलार्ड तथा मेरेडिथ को दो-दो विकेट झटके जबकि बुमराह और सैम्स के खाते में एक-एक विकेट आया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^