30-Nov-2022 10:41 PM
5275
भोपाल/नईदिल्ली, 30 नवंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि दिल्ली की जनता श्री केजरीवाल के किसी भी धोखे में नहीं आए, उन्होंने (श्री केजरीवाल) दिल्ली को तबाह और बर्बाद कर दिया है।
श्री चौहान ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में दिल्ली के चंदर नगर में आयोजित जनसभा में श्री केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) केवल खोखला प्रचार करती है। जबकि भाजपा सेवा को ही विचार मानकर काम करती है। उन्होंने श्री केजरीवाल पर भ्रष्ट्रचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका एक मंत्री जेल में मसाज करा रहा है और एक मंत्री मसाज कराकर जेल जाने की तैयारी कर रहा है। दिल्ली वाले जानते हैं, शराब घोटाले से लेकर कितने घोटाले श्री केजरीवाल ने किए हैं, दिल्ली को तबाह और बर्बाद कर दिया, दिल्ली की जनता का जीवन प्रदूषण की घुट रहा है।...////...