30-Nov-2022 05:44 PM
2469
बालाघाट, 30 नवंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के बालाघाट-मंडला जिले की सीमा पर आज सुबह हॉक फोर्स के जवानों ने एक मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया और एक अन्य नक्सली घायल हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में बीस से अधिक नक्सली शामिल थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ बालाघाट, मंडला और छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्र सुपखार-मोतीनाला के पास हुयी। मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया, जबकि एक नक्सली को गोली लगी है, जिसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि 20 से अधिक नक्सली शामिल थे। गोलीबारी के बाद बाकी भाग निकले। बालाघाट और मंडला जिले के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं।
मारे गए नक्सलियों की पहचान राजेश उर्फ नंदा वंजाम (19) निवासी पालगुडेम थाना भेज्जी सुकमा छत्तीसगढ़ तथा गणेश (27) नरगुडा थाना कासनपुर जिला गढ़चिरोली महाराष्ट्र के रुप में हुयी है। राजेश कमांडर भोरमदेव एरिया कमेटी का सदस्य और गणेश जोन समन्वय टीम प्रभारी था। राजेश बीस लाख तो वहीं, गणेश 12 लाख रुपए का इनामी था।...////...