केंद्र ने तहव्वुर राणा पर मुकदमा चलाने के लिए शीर्ष कानूनी टीम नियुक्त की
16-May-2025 02:31 AM 8073
नयी दिल्ली 15 मई (संवाददाता) केंद्र ने तहव्वुर राणा के खिलाफ 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में अभियोजन का नेतृत्व करने के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू सहित एक उच्च स्तरीय कानूनी टीम नियुक्त की है। गुरुवार को जारी राजपत्र अधिसूचना में गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अभिजीत सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अधिनियम की धारा 15(1) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 18(8) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए विशेष लोक अभियोजकों की एक टीम गठित की है। इस टीम का नेतृत्व सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता करेंगे और इसमें एएसजी एसवी राजू, वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और अधिवक्ता नरेंद्र मान शामिल होंगे, जिन्हें पहले ही विशेष लोक अभियोजक के रूप में अधिसूचित किया जा चुका है। वह दिल्ली उच्च न्यायालय और शीर्ष न्यायालय में एनआईए की विशेष अदालतों में एनआईए का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका कार्यकाल अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से तीन वर्ष या मुकदमे के समाप्त होने तक, जो भी पहले हो, तक बढ़ाया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^