खादी को संरक्षित करने के लिए सरकार कदम उठायें-प्रो सारंगदेवोत
12-Dec-2021 10:34 PM 1871
उदयपुर 12 दिसम्बर (AGENCY) राजस्थान विद्यापीठ वि.वि. के कुलपति प्रो. एस.एस.सांरगदेवोत ने कहा कि खादी को संरक्षित करने के लिए सरकार को और अधिक कदम उठानें चाहिये। प्रो सारंगदेवोत आज यहां राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही 17 दिवसीय संभाग स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2021 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत, लॉकल फॉर वॉकल एवं भारत के गौरव की बात करते है लेकिन हमें अपने ही देश के खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को उत्पाद जन-जन तक पंहुचानें के लिये और अधिक प्रयास करने होंगे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ उदयपुर के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पण्ड्या प्रतिस्पर्धा में खादी पिछड़ती जा रही है। जिसके लिये खादी को अधिक प्रचारित किये जाने की आवश्यकता है। बुनकर महिला-पुरूषों को नरेगा के माध्यम से कार्य दिया जाना चाहिये ताकि उनका जीविकोपार्जन बेहतर हो सकें। जिला उद्योग केन्द्र के पूर्व संभाग अधिकारी एवं विशिष्ठ अतिथि प्रकाशचन्द्र गौड ने कहा कि उदयपुर में सबसे पहली खादी प्रदर्शनी 1995 में जिला उद्योग केन्द्र ने आयोजित की और तब से इस प्रकार की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। प्रारम्भ में प्रदर्शनी संयोजक एवं संभाग अधिकारी (खादी ग्रामोद्योग) जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में खादी की 35 स्टॉलों के साथ कुल 73 स्टॉल लगी हुई है। राज्य सरकार द्वारा खादी पर अधिकतम 50 प्रतिशत तक की दी जा रही छूट इस प्रदर्शनी में भी लागू है। खादी प्रदर्शनी का आयोजन खादी संस्थाओं द्वारा उत्पादित माल को बाजार एवं ग्रामोद्योग इकाईयों को स्थापित करने हेतु बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का एक माध्यम है। इस बार इस प्रदर्शनी से एक करोड़ 35 लाख की बिक्री का लक्ष्य तय किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^