25-Apr-2022 09:24 PM
2530
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (AGENCY) कोयला मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल) कोल इंडिया लि. की कंपनी बनी रहेगी और मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटे़ड (एमईसीएल) को इस में मिला कर कंपनी को कोल इंडिया से अगल करने का इरादा नहीं है।
कोयला मंत्रालय ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, “सीएमपीडीआईएल कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की एक सहायक कंपनी है, जो मुख्य रूप से कोयला क्षेत्र में अन्वेषण और परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराती है। अन्य खनिजों में इसके व्यवसाय के विस्तार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसे मजबूत बनाने की योजना बनाई है, जिसके लिए एमईसीएल को सीएमपीडीआईएल में विलय करने पर विचार किया जा रहा है।”
मंत्रालय ने कहा है कि एमईसीएल को गैर-कोयला खनिज अन्वेषण और परामर्श के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है इसलिए, इस तरह के विलय और कोयला तथा गैर-कोयला क्षेत्र के लिए आवश्यक विशेषज्ञता के साथ एक एकीकृत अन्वेषण और परामर्श संगठन के सृजन से विकास और मूल्यवर्धन में मदद मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया, “सीएमपीडीआईएल कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी बनी रहेगी।...////...