22-Jun-2023 05:18 PM
7467
बालाघाट, 22 जून (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश का बालाघाट जिले का दौरा आज खराब मौसम और बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री शाह को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम के बाद अपरान्ह चार बजे मध्यप्रदेश के बालाघाट आना था। वे दुर्ग से रवाना भी हुए थे, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण श्री शाह बालाघाट नहीं आ सके और उन्हें रास्ते से ही रायपुर की तरफ वापस लौटना पड़ा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में जनसभा स्थल के मंच से स्वयं इस बात की जानकारी दी। इस बीच राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा कि खराब मौसम के कारण श्री शाह बालाघाट नहीं आ सके और उन्हें हवाई मार्ग से ही रास्ते से वापस लौटना पड़ा।
मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की भाजपा की तैयारियों के बीच श्री शाह को आज छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिला मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित करना था। वे यहां पर रानी दुर्गावती के साहस की गाथा को प्रदर्शित करने वाली गौरव यात्रा काे भी रवाना करने वाले थे। इसके अलावा उनका यहां रोड शो भी प्रस्तावित था।
अब ये कार्यक्रम श्री शाह की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। श्री चौहान ने जनसभा में कहा कि श्री शाह आज नहीं आ पाए, लेकिन वे शीघ्र ही फिर से इस अंचल में आएंगे।...////...