15-Dec-2021 09:08 PM
4872
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (AGENCY) भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना ने खोजी पत्रकारिता के अभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि दुर्भाग्य से ये मीडिया से गायब हो रही है।
न्यायमूर्ति रमना ने वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर रेड्डी उडुमुला लिखित पुस्तक ‘ब्लड सैंडर्स : द ग्रेड फॉरेस्ट हीस्ट’ के विमोचन अवसर पर पत्रकारिता के संदर्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया।
न्यायमूर्ति रमना ने महात्मा गांधी के इन उद्धरणों का उल्लेख किया- “समाचार पत्रों को सत्य के अध्ययन के लिए पढ़ा जाना चाहिए। उन्हें स्वतंत्र सोच की आदत को खत्म करने की अनुमति कतयी नहीं दी जानी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मीडिया महात्मा गांधी के इन विचारों की रोशनी में आत्मनिरीक्षण कर खुद को परखेगा।”
शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश ने वन पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण पर आधारित इस पुस्तक के लिए इसके लेखक श्री उडुमुला की सराहना की और सलाह देते हुए कहा कि यदि इस प्रयास में स्थानीय लोग भी शामिल हो जायें तो एक बड़ा बदलाव आएगा।...////...