खुशहाल और विकसित यूपी केवल भाजपा के बूते की बात: नड्डा
30-Jan-2022 11:27 PM 1923
फिरोजाबाद.हाथरस 30 जनवरी (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को कहा कि निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिये उत्तर प्रदेश में कभी दो लड़कों (अखिलेश-राहुल गांधी), कभी बुआ बबुआ (अखिलेश-मायावती) और कभी भाई बहन (राहुल-प्रियंका) की जोड़ी ने किस्मत आजमायी मगर जनता को पता है कि खुशहाल, समृद्ध और विकसित यूपी तो केवल और केवल भाजपा ही दे सकती है। शिकोहाबाद और हाथरस में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद में नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के विकास का मॉडल ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस का मॉडल केवल और केवल अपने परिवार का विकास करना है। समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा “ सपा के प्रत्याशियों में आधे जेल से तो आधे बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं। आखिर क्या मजबूरी है जो इनकी दोस्ती टूटती नहीं, इसलिए क्योंकि ये बाहर बैठ कर इन अपराधियों-माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण देते हैं और अंदर से ये अपराधी और माफिया अपना कारोबार चलाते हैं। ” उन्होने कहा कि विपक्षियों को हमारे देश के नहीं, देश के बाहर के नेता पसंद आते हैं। जिन्होंने देश का विभाजन कराया, उनके नाम इनकी जुबान पर आते हैं लेकिन देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल का नाम इनकी जुबान पर नहीं आता। उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे लोगों के बहकावे में अब नहीं आने वाली है। नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश की गरीब जनता को लगभग 42 लाख आवास दिया गया लेकिन सपा की अखिलेश सरकार में भू-माफिया गरीबों की जमीन और घर पर कब्जा करते घूमते थे। सपा के 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर तंज कसते हुये उन्होने कहा “ आज अखिलेश यादव मुफ्त बिजली का वादा कर रहे हैं। अरे, जो अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं दे पाया, वह मुफ्त बिजली क्या देगा।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश सरकार समाज को बांटती थी, हम समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं। यूपी में तो एक ही परिवार के दर्जनों सदस्य जिला पंचायत से लेकर सांसद तक की सीट कब्जा जमाये बैठे हैं। ये बात अलग है कि आजकल ये परिवार वाले बेरोजगार हो गए हैं क्योंकि यूपी की जनता ने इन्हें नकार दिया है। पहले अपराधियों और माफियाओं के डर से पुलिस इन तक पहुँच नहीं पाती थी लेकिन योगी सरकार में ये अपराधी, उपद्रवी और माफिया या तो उत्तर प्रदेश से तड़ीपार हो गए हैं या फिर स्वयं पुलिस के सामने जा कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अखिलेश सरकार में 300 दंगे हुए थे, तब आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी जबकि आज डबल इंजन की योगी सरकार में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश के रूप में स्थापित हुआ है। जिनके कारण पिछली सरकार में उद्योगों का पलायन हो रहा था, आज वे जेल में हैं। कुछ जेल में आराम कर रहे हैं, कुछ बाहर आराम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को आराम करने दीजिये और काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी को सेवा करने का अवसर दीजिये। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय देश का कृषि बजट महज 23,000 करोड़ रुपये का था जबकि आज यह 1,23,000 करोड़ रुपये का है। किसान सम्मान निधि में अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये किसानों को दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी 86 लाख किसानों के लगभग 36,000 रुपये का कृषि ऋण माफ़ हुआ है। सपा-बसपा के शासनकाल में लगभग 21 चीनी मिलें बंद हो गई और कई चीनी मिलें कौड़ियों के भाव बेच दी गईं लेकिन चीनी मिलों के खुलने का काम योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार के समय शुरू हुआ है, हमारी सरकार में यूपी में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^