कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए राजस्थान सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क-मीणा
10-Jan-2022 10:16 PM 8315
जयपुर, 10 जनवरी (AGENCY) राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए राजस्थान सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क है। श्री मीणा सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय की छह राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्यप्रदेश, दमन और दीव व राजस्थान के साथ वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान यह बात कही। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में 50 हजार सामान्य, 28 हजार ऑक्सीजन, 6 हजार आईसीयू बेड एवं 1500 नीकू, पीकू बैड उपलब्ध हैं। भारत सरकार द्वारा इन्डीकेडेट महत्वपूर्ण दवाइयों का तीस दिन का पर्याप्त बफर स्टॉक है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना केसेज में बढ़ोतरी जरूर है लेकिन मृत्यु दर बेहद कम है। श्री मीणा ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के कुल एक्टिव केसेज 19 हजार 487 है और साप्ताहिक पोजिटिविटी की दर 5.26 है, जो देश की साप्ताहिक दर 7.39 प्रतिशत से कम है। उन्होंने बताया कि कुल एक्टिव कैसेज में से 19 हजार 22 (98 प्रतिशत) होम आइसोलेशन में है एवं शेष 445 अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में ऑमिक्रॉन के 529 मरीज है। उन्होंने बताया कि जिनोम सिक्वेंसिंग में पॉजिटिव मरीजों में से लगभग 92 प्रतिशत ओमिक्रोन के ही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रतिदिन लगभग 63 हजार सैम्पल लिये जा रहे है, जिसकी संख्या को आने वाले दिनों में एक लाख तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन से लेकर वैक्सीनेशन हर मामले में राजस्थान अव्वल रहा है। राज्य में अब तक 92.6 प्रतिशत आबादी को कोविड़ की प्रथम डोज एवं इनमें से 76 प्रतिशत को द्वितीय डोज (18+आयु) लगाई जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में लक्ष्य 46,81 लाख में से 18.40 लाख किशोर किशोरियों ( 39.9 प्रतिशत) को प्रथम डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य कर्मी, फन्टलाईन वर्क्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को लगभग एक लाख लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया तीसरी वेव की तैयारी के लिये 461 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट तैयार किये गये है। 40 हजार ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व अन्य उपकरणों से एक हजार मेट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^