कोविड के खिलाफ युद्ध जनता के सहयोग से ही जीतेंगे :शिवराज
10-Jan-2022 07:21 PM 8011
भोपाल, 10 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सभी वर्गों के सहयोग से वैक्सीनेशन का कार्य अच्छा हुआ है, जिससे कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने में हम सफल होंगे। कोविड के खिलाफ युद्ध जनता के सहयोग से ही जीतेंगे। श्री चौहान आज प्रोफेसर कॉलोनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों और फ्रंटलाइन वर्कर के आज से शुरू हुए प्रिकॉशन डोज अभियान का शुभांरभ कर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा कर नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा दिलाई। अब 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक लोगों को भी कोरोना से सुरक्षा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग से सरकार ने वैक्सीनेशन महा अभियान चलाकर अच्छी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश में अभी तक 96.16 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 94 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। बच्चों का वैक्सीनेशन भी 40.38 प्रतिशत किया जा चुका है। उन्होंने प्रदेश की जनता को वैक्सीनेशन करवाने के लिए बधाई दी और कहा कि वैक्सीनेशन हो जाने से ही कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला आसान हुआ है। श्री चौहान ने कहा कि जनजीवन पर प्रभाव डाले बिना और आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रखकर हमे कोरोना से लड़ाई लड़ना होगी। इसके लिए जरूरी है कि नागरिक सावधानी बतौर मास्क लगाए, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि बच्चों में भी टीकाकरण के प्रति उत्साह है और एक सप्ताह में ही 46 प्रतिशत से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस लक्ष्य को आगामी 15 जनवरी तक प्राप्त करने की कोशिश जारी है। श्री चौहान ने कहा कि वे प्रतिदिन कोरोना की समीक्षा से ही दिन की शुरुआत करते है। अभी कोरोना के जो प्रकरण आ रहे है, उनकी भयावहता बहुत ज्यादा नहीं है। संक्रमित व्यक्ति घर पर ही ठीक हो रहे है, जिससे अस्पतालों में बिस्तर भी खाली है और ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा प्रशासन, डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, सामाजिक संगठनों, जन- प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों के सहयोग से हम प्रदेश में हालातों को काबू रखने में सफल हो रहे हैं। मीडिया ने भी सक्रिय भागीदारी निभाकर आम जनता को जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि आज 2317 प्रकरण सामने आए है। हम सबको सावधानी तथा सतर्कता बरतना होगी। श्री चौहान ने टीकाकरण केन्द्र पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों तथा फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का जायज़ा लिया और उनके साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मनोरमा तोमर और श्रीमती हुस्न बानो आदि का अपने समक्ष टीकाकरण करवाया और टीकाकरण दल के सदस्यों की सराहना की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^