09-Jan-2022 09:22 PM
6648
भोपाल, 09 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है और 2039 नए मामले सामने आने के साथ ही एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले बढ़कर 6842 हो गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों के दौरान 68 हजार से अधिक सैंपल की जांच में 2039 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार मृत्यु के कुल मामले 10537 हो गए हैं, जो कल तक 10536 थे। कल तक सक्रिय मामले 5038 थे और 1572 नए मामले सामने आए थे।
सबसे अधिक मामले इंदौर जिले में 621, भोपाल में 484, ग्वालियर में 280, जबलपुर में 152, उज्जैन में 63, विदिशा में 35, सागर में 53, रतलाम में 48, शहडोल में 20, दतिया में 12, खंडवा में 31, मुरैना में 12, बैतूल में 22 और अन्य जिलों में भी मामले दर्ज किए गए हैं। संक्रमण दर 2़ 9 प्रतिशत हो गयी है, जो कल 2़ 1 और एक सप्ताह पहले तक 1 प्रतिशत से नीचे थी।
इसके अलावा 234 रोगी स्वस्थ घोषित किए गए। दूसरी ओर राज्य में अब तक 10 करोड़ 56 लाख 24 हजार 07 सौ कोरोना वैक्सीन के डोज नागरिकों को दिए जा चुके हैं। राज्य में लोगों से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उपयुक्त व्यवहार करने का अनुरोध किया जा रहा है।
प्रदेश में कुल 1564 फीवर क्लिनिक संचालित हैं और हेल्पलाइन नंबर 104 तथा 181 पर रोगियों को टेलीकंसल्टेशन की सुविधा मुहैया करायी जा रही है।...////...