28-May-2022 06:28 PM
3691
भोपाल, 28 मई (AGENCY) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज मध्यप्रदेश सरकार की ओर से की गई 'मेहमाननवाजी' की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने सबके स्वास्थ्य का ध्यान रखा है।
श्री कोविंद आज यहां नवीन शहरी स्वास्थ्य सेवाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आठ स्वास्थ्य सेवाओं का भूमिपूजन और चार का रिमोट दबा कर लोकार्पण किया। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहे।
समारोह में अपने करीब 15 मिनट के संबोधन की शुरुआत में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने आयोजन स्थल के पिछले हिस्से में फॉगिंग सिस्टम देखा। इसके बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से पूछा। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि समारोह में आमंत्रित लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे और उन्हें गर्मी एवं लू की वजह से परेशान न होना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए ये फॉगिंग सिस्टम लगाया गया है।
इस पर राष्ट्रपति ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था अक्सर शादी-ब्याह में मेहमाननवाजी के लिए की जाती है, ताकि कोई भी रिश्तेदार नाराज न हो जाए। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया जाना चाहिए, जिसने सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखा है।...////...