18-Jan-2022 02:46 PM
1250
चंडीगढ़,18 जनवरी (AGENCY) पिछले एक पखवाड़े से पश्चिमोत्तर क्षेत्र में दिन में पड़ रही भीषण ठंड से आम जनजीवन प्रभावित रहा तथा कुछ स्थानों पर कोहरा रहा ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में लोगों को भीषण कोल्ड डे के कहर का सामना करना पड़ेगा । उसके बाद कुछ राहत मिल सकती है तथा 21 जनवरी से हल्की बूंदाबांदी और 22 जनवरी को अनेक स्थानों पर बारिश तथा गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। चंडीगढ में भीषण ठंड का प्रकोप जारी रहा तथा खुश्क मौसम के बीच पारा नौ डिग्री रहा तथा बादल छाये रहे ।
पंजाब में भीषण ठंड से लोग परेशान रहे तथा सूर्य के दर्शनों की आस लगाये रहे । करीब एक पखवाडे से धूप न निकलने से दिन में कड़ाके की ठंड ने जोर पकड़ लिया । अमृतसर ,जालंधर का पारा नौ डिग्री , पठानकोट 11 डिग्री , लुधियाना छह डिग्री , पटियाला सात डिग्री , बठिंडा सात डिग्री , गुरदासपुर आठ डिग्री रहा ।
हरियाणा में कल कहीं कहीं हल्की बारिश हुअी तथा प्रचंड शीतलहर का प्रकोप बना रहा । खुश्क मौसम के बावजूद भीषण ठंड अगले दो दिन जारी रहने और उसके बाद मौसम करवट लेने के आसार हैं। अंबाला नौ डिग्री , हिसार सबसे कम चार डिग्री , करनाल सात डिग्री , नारनौल तथा रोहतक पांच डिग्री ,गुडगांव सात डिग्री ,भिवानी सात और सिरसा छह डिग्री रहा ।...////...