क्वात्रा सोमवार से दो दिवसीय नेपाल दौरे पर
10-Feb-2023 10:27 PM 2857
नयी दिल्ली, 10 फरवरी (संवाददाता) विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा सोमवार से दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नेपाल जायेंगे और अपने समकक्ष भरत राज पौडयाल के साथ द्विपक्षीय बहुपक्षीय सहयोग पर बातचीत करेंगे। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। श्री क्वात्रा अपने नेपाली समकक्ष के निमंत्रण पर नेपाल जा रहे हैं। श्री क्वात्रा के भारतीय विदेश सचिव का कार्यभार संभालने के बाद से यह उनकी पहली नेपाल यात्रा होगी। श्री क्वात्रा मई 2020 से पिछले साल अप्रैल तक नेपाल में भारत के राजदूत थे। बयान में कहा गया है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति के तहत नेपाल के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देने की परंपरा को ध्यान में रखते की जा रही है। इस दौरान दोनों देशों के विदेश सचिव बहुमुखी सहयोग की पूरी श्रृंखला पर चर्चा करेंगे। नेपाल के अंग्रेजी दैनिक काठमांडू पोस्ट ने कहा कि श्री क्वात्रा इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल को एक सुविधाजनक तिथि पर भारत आने का निमंत्रण देंगे। काठमांडू पोस्ट ने नेपाल के विदेश मंत्री बिमला राय पौडयाल के हवाले से कहा कि विदेश सचिव स्तर सहित विभिन्न स्तरों पर हमारे पास कई तंत्र हैं। भारतीय विदेश सचिव अपने समकक्ष से मिलेंगे जहां दोनों पक्ष विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और द्विपक्षीय पहलों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। श्री क्वात्रा काठमांडू में उतरने के तुरंत बाद भरत राज पौडयाल के साथ विदेश सचिव स्तर की बैठक करेंगे। उसके बाद विदेश मंत्री पौडयाल के साथ बैठक करेंगे। श्री क्वात्रा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और पूर्व प्रधानमंत्रियों शेर बहादुर देउबा और केपी शर्मा ओली सहित अन्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे। दोनों विदेश सचिव पिछले साल प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय यात्राओं के दौरान की गई विभिन्न पहलों और घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। अखबार ने नेपाल राजनयिक के हवाले से कहा कि श्री क्वात्रा भारत के प्रधानमंत्री की ओर से श्री दहल को भारत आने का निमंत्रण भी देंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^