लालू प्रसाद बतायें नौकरी के बदले जमीन लेने का सच : सुशील
27-Jan-2024 09:59 PM 4390
पटना 27 जनवरी (संवाददाता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में विशेष न्यायालय के संज्ञान लेने और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा यादव सहित नौ आरोपियों को अदालत में 09 फरवरी को उपस्थित होने का समन मिलने पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि सच क्या है। श्री मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के आरोप पत्र में न्यायालय के समक्ष ठोस प्रमाण रखे गए हैं इसलिए श्री लालू प्रसाद यादव और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को राजनीतिक बयान देने के बजाय तथ्यपरक जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें देश की जांच एजेंसियों को बताना ही होगा कि ये अमित कात्याल कौन है, जिसकी कंपनी ने रेलवे में नौकरी पाने वालों की जमीन खरीदी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि वे दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कालोनी के 150 करोड़ रुपये के मकान डी-1088 के मालिक कैसे बन गए और कौन हैं हृदयानंद चौधरी, जिन्होंने रेलवे के ग्रुप-डी की नौकरी पाने के बदले अपनी कीमती जमीन राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट कर दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^