लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की धमकी के बाद पप्पू यादव ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
28-Oct-2024 11:47 PM 2632
पटना, 28 अक्टूबर (वार्ता ) बिहार में पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लौरेन्स' विश्नोई गिरोह की धमकी को संज्ञान में लेते हुए उनके सुरक्षा घेरा को बढ़ाने की मांग की है। पूर्णिया सांसद श्री यादव ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि अपनी जीवनकाल में एक बारसादर पूर्वक सूचित करना है कि बिहार विधान सदस्य तथा छः बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूँ। इस दौरान मुझपर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। मैं ऊपर वाले के कृपा से बचता रहा । नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने जब मेरे मोबाईल पर धमकी दिया था । केन्द्रीय गृह विभाग द्वारा मुझे 2015 में वाई प्लस (थ्रेट) सुरक्षा घेरा में रखा गया था। पुनः 2019 में मेरी सुरक्षा घेरा को घटाकर वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरा में मुझे रखा गया है। मेरी सुरक्षा घेरा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई हत्या के शातिर अपराधी ने अपने फेसबुक पर लाइव होकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं गई। इतना ही नहीं घर घुसकर मुझे जान से मारने की धमकीं दिया। उसके विरूद्ध मैंने आपको लिखित जानकारी दिया था। इसकी जानकारी मैंने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सहित गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक बिहार को भी दिया था। मेरी दुर्भाग्य है कि किसी ने आजतक इसकी सुधी नहीं लिए। आज जब लौरेन्स विश्नोई गैंग ने लगातार देश में घटना पर घटना कर रहे है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^