10% छूट के साथ हाउस टैक्स जमा करने की आखिरी डेट एक माह बढ़ी
02-Sep-2021 10:58 AM 5772
लखनऊ में साढ़े तीन लाख से ज्यादा मकान मालिकों को बड़ी राहत मिली है। नगर निगम ने 10 फीसदी छूट लेकर हाउस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर कर दी है। इस संबंध में मेयर संयुक्ता भाटिया ने इसको लेकर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को निर्देश दिया है। अभी तक अंतिम तारीख 31 अगस्त थी। एक अगस्त से छूट के तहत हाउस टैक्स जमा हो रहे थे। 122 करोड़ रुपए की हो सकी वसूली लखनऊ शहर में 5 लाख 70 हजार घर हैं। इसमें से अगस्त माह में दो लाख 30 हजार लोगों ने बिल जमा कर दिया है। अभी तक 122 करोड़ रुपए की वसूली हो सकी है, जबकि सालाना वसूली करीब 300 करोड़ रुपए की है। 50 फीसदी से कम वसूली हुई है। दलील- कोरोना से टूटे लोग दरअसल, कोविड की वजह से अप्रैल, मई और जून के महीने में बहुत कम हाउस टैक्स जमा हुआ है। इसका नुकसान नगर निगम को भी हुआ। उनका राजस्व बहुत कम हो गया है। इसको फिर से बढ़ाने की मांग की गई है। कांग्रेस पार्षद गिरीश मिश्रा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लखनऊ में हालात भयावह थे। लोगों की रोजी-रोटी छिन गई। लोगों को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया। ऐसे में वे हाउस टैक्स नहीं जमा कर पाए। ऐसे में बकाएदारों को एक मौका देने के लिए मेयर को पत्र लिखा था। अक्टूबर तक 10 फीसदी छूट देने की मांग की गई है। इसके बाद मेयर संयुक्ता भाटिया ने 10 फीसदी छूट की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक करने का निर्देश जारी किया है। मेयर ने कहा- सभी को मिलेगी छूट मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इसको लेकर निर्देश दे दिया गया है। इस महीने बचे हुए सभी तीन लाख चालीस हजार आवास मालिक 10 फीसदी छूट के साथ बिल जमा कर सकते हैं। सभी लोगों को छूट मिलेगी। मेयर ने बताया कि इससे पहले भी वह हाउस टैक्स की डेट बढ़ावा चुकी है। लखनऊ के लोगों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा। tax..///..last-date-for-depositing-house-tax-extended-by-one-month-with-10-discount-314781
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^