31-Aug-2021 12:30 PM
2773
लखनऊ। लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी पर अभद्र कमेंट करने के आरोपी युवक ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और लोहे के रॉड से सिर फोड़ दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ के थाना अलीगंज में तैनात महिला पुलिस कॉन्स्टेबल, पिंक मोबाइल ड्यूटी पर भी तैनात थीं। ड्यूटी के दौरान अलीगंज में एक मकान के बाहर आरोपी युवक प्रभात सिंह खड़ा हुआ था। उसने महिला कॉन्स्टेबल को देख कर अभद्र कमेंट कर दिया। महिला कांस्टेबल ने विरोध किया और स्कूटी रोक कर कारण पूछा तो युवक ने लोहे की रॉड से महिला कॉन्स्टेबल के सिर पर हमला कर दिया।
हालांकि मौके पर मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने 112 पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ महिला कॉन्स्टेबल से अभद्र कमेंट और जानलेवा हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के मुताबिक युवक ने महिला पुलिस पर अभद्र टिप्पणी की थी और सरकारी काम मे बाधा डाली है जिसमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है क्योंकि युवक ने लोहे की रॉड से हमला किया है और सरकारी काम मे बाधा पहुंचाई है, इसलिए आईपीसी की धारा 333 ,353, 354 सहित अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।
Uttar Pradesh
Crime..///..made-indecent-remarks-on-female-policeman-broke-her-head-with-a-rod-when-she-protested-314441