17-Aug-2021 04:45 PM
6332
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों निषाद वोट बैंक को लेकर जमकर खींचतान खींचतान चल रही है। सभी राजनीतिक दल खुद को निषादों का मसीहा साबित करने की मुहिम में जुटे हैं। इस बीच निषादों की राजनीति करने वाली निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल पार्टी ने 16 अगस्त को अपना छठा स्थापना दिवस मनाया। निषादों को आरक्षण दिलाने के नाम पर पार्टी का गठन किया गया था। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संजय निषाद को नोटों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद निषादों को एससी, एसटी में शामिल कराने की मांग को लेकर संजय निषाद और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी। खून से खत लिखने पर संजय निषाद कहा कि जब सारे लोग खून देने के लिए तैयार हैं तो वोट देने के लिए भी तैयार हैं।
संजय निषाद ने कहा कि भाजपा को इसलिए खून से पत्र लिखा है ताकि वो जाने की हम खून देने को तैयार हैं और वोट देने को तैयार हैं, बस हमारा आरक्षण का मुद्दा हल कर दें। गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बार की मुलाकात में हमें आश्वासन दिया है। हमें आशा है कि भाजपा अपना वादा पूरा करेगी। साथ ही कहा कि निषाद राजनीति के शिकार थे, अब ये अपनी हिस्सेदारी मांग रहे हैं। अब ये सबल हैं। अब ये दूसरों के लिए नहीं अपनों के लिए वोट करेंगे। संजय निषाद ने कहा कि निषादों के आरक्षण को राजनीतिक दलों से बहुत ही जटिल बना दिया है। उस पर काम चल रहा है। 70 सालों में जो नहीं हुआ वो अब होगा। इस दौरान सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि हमने लगातार संसद में निषादों के मुद्दे को उठाया है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने आश्वासन दिया है, सब मुद्दे हल कर देंगे। उन्होंने साथ ही दावा कि 2022 के चुनाव से पहले ही आरक्षण का मुद्दा हल हो जायेगा।
Letter
blood..///..letter-to-pm-written-with-blood-to-get-nishads-included-in-sc-st-312075