12-May-2024 03:44 PM
5938
मुंबई, 12 मई (संवाददाता) लोकसभा के चौथे चरण में पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र की पांच, उत्तरी महाराष्ट्र क्षेत्र की तीन और मराठवाड़ा क्षेत्र की तीन सीटों पर सोमवार (13 मई) को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिन निर्वाचन क्षेत्रों में कल मतदान होगा, उनमें नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, बीड, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर और शिरडी शामिल हैं।
चुनाव आयोग (ईसीआई) के सूत्रों के अनुसार, इस चौथे चरण में कुल 298 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.28 करोड़ पात्र पंजीकृत मतदाता करेंगे। इस चरण में 1.18 करोड़ से अधिक पुरुष, 1.09 करोड़ से अधिक महिलाएं और 1272 ट्रांसजेंडर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
वोटिंग के लिए ईसीआई ने कुल 23,284 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें से 114 संवेदनशील हैं और 53,959 मतपत्र इकाइयों, 23,284 नियंत्रण इकाइयों और 23,284 वीवीपीएटी मशीनों से सुसज्जित हैं।
सभी साेटों पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधी लड़ाई है। विपक्ष बहुजन अगाढ़ी (बीईई) ने भी इन दोनों में चुनौती खड़ी की।
पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पुणे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मेयर मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतार दिया, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से विश्वनाथ धांगेकर को उम्मीदवार बनाया है। शिरूर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा-शरद पवार समूह) के अमोल कोल्हे का मुकाबला राकांपा-अजीत पवार समूह के पूर्व समाजवादी शिवाजीराव अधलराव-पाटिल से है।
मावलसोम सीट पर मुकाबला दो शिवसैनिकों के बीच मुकाबला है। शिवसेना के मौजूदा सांसद श्रीरेंज बार्ने के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बाबासाहेब ठाकरे) (यूबीटी) के संजोग वाघेरे ताल ठोक रहे हैं। अहमदनगर में मौजूदा सांसद डॉ. सुजय राधाकृष्ण विखे-पाटिल और राकांपा-शरद पवार समूह के संजोग वाघेरे के बीच सीधी टक्कर है।
शिरडी में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता एवं मौजूदा सांसद सदाशिव लोखंडे, पूर्व सांसद एवं शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार भाऊजाबा वाक्चौरे और बहुजन अघाड़ी (वीबीई) के उम्मीदवार उत्कर्ष रूपावते के बीच टक्कर है।...////...