सेना प्रमुख ने उधमपुर में कमांड अस्पताल का किया दौरा
12-May-2024 03:50 PM 4350
जम्मू, 12 मई (संवाददाता) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित उत्तरी कमान अस्पताल का दौरा किया। उत्तरी कमान ने आज 'एक्स' पर कहा, "सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अर्चना पांडे ने उधरपुर स्थित कमांड अस्पताल का दौरा किया।" पोस्ट कहा गया, "650 बिस्तरों की सुविधा वाला यह नया अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा उन्नत स्वास्थ्य देखभाल और सामुदायिक विकास के प्रतीक के रूप में खड़ा है। यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाओं से लैस है।" उल्लेखनीय है कि गत 10 अप्रैलसेना प्रमुख द्वारा उद्घाटित कमांड अस्पताल में आधुनिक विशेषताएं, जैसे उपचार के लिए विशेष बहु अनुशासन सुविधा, परिष्कृत चिकित्सा गैस पाइपलाइन प्रणाली, अत्याधुनिक अग्निशमन तंत्र, इष्टतम रोगी देखभाल और सुरक्षा मानकों के साथ केंद्रीय एयर कंडीशनिंग प्रणाली, अपशिष्ट उपचार संयंत्र और सीवेज उपचार सुविधा हैं। इस दौरान सेना प्रमुख ने अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीजों और पैरामेडिक्स के साथ बातचीत की। उन्होंने सभी रैंकों की उनकी व्यावसायिकता के लिए सराहना की और उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^