मालदीव इंडिया फर्स्ट की नीति को जारी रखेगा: सोलिह
27-Mar-2022 10:51 PM 4677
अड्डू सिटी (मालदीव) 27 मार्च (वार्ता ) मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने रविवार को कहा कि मालदीव हमेशा अपनी ‘इंडिया फर्स्ट’ नीति को कायम रखेगा और वह भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री सोहिल ने यह बातें मालदीव के दौरे पर आए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान कही। श्री जयशंकर रविवार सुबह अड्डू शहर के इक्वेटर गांव में श्री सोहिल से शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात करने पहुंचे थे। राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि इस दौरान राष्ट्रपति सोहिल और भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग और मालदीव तथा भारत के बीच घनिष्ठ मित्रता पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने वैश्विक क्षेत्र में पारस्परिक सरोकार, लाभ और रुचि के क्षेत्रों के माध्यम से दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को और बढ़ाने तथा मजबूत करने के प्रयासों को जारी रखने पर सहमत हुए। राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक राष्ट्रपति सोलिह ने अपने भारत दौरे को याद करते हुए कहा कि भारत पहला देश था, जहां उन्होंने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद दौरा किया था। भारत की ‘पड़ोसी पहले नीति’ के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मालदीव को इस नीति से अत्यधिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मालदीव हमेशा अपनी ‘इंडिया फर्स्ट’ नीति को जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रों जैसे कोविड-19 राहत, पर्यटन सहयोग, सामाजिक, आर्थिक विकास, स्वास्थ्य सेवा, मत्स्य पालन, मानव संसाधन विकास, सुरक्षा सहयोग और क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मुद्दे पर भी चर्चा की। बैठक में श्री सोहिल ने कई विकास परियोजनाओं पर प्रकाश डाला, जो वर्तमान में भारत की सहायता से चल रही हैं। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया कि श्री जयशंकर के दौरे से मालदीव और भारत के बीच घनिष्ठ मित्रता तथा मजबूत साझेदारी की एक महत्वपूर्ण अनुस्मारक के रूप में काम करेगी। श्री सोहिल मालदीव-भारत संबंध प्रगाढ़ करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। बाद में, भारतीय अनुदान सहायता से निर्मित नेशनल कॉलेज ऑफ पुलिसिंग एंड लॉ एनफोर्समेंट के उद्घाटन के अवसर पर श्री सोहिल ने कहा कि भारत की ओर से मालदीव को मिली सहायता हमेशा मालदीव के विकास और मालदीव के लोगों की उन्नति में सहायक बनी है। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग कॉलेज मालदीव पुलिस सेवा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने मालदीव को वर्षों तक प्रदान की गई उदार सहायता के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत गणराज्य की सरकार तथा लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अड्डू सिटी में समारोह में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की उपस्थिति ने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को प्रदर्शित किया है। राष्ट्रपति सोलिह ने कहा कि भारत से अनुदान या ऋण सहायता के माध्यम से शुरू की गई कई परियोजनाओं के माध्यम से दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल (आईजीएमएच), मालदीव राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एमएनयू) के लिए आतिथ्य और पर्यटन अध्ययन परिसर, 34 द्वीपों के लिए पानी और सीवरेज नेटवर्क विकसित करने की परियोजनाएं, थिलामाले कनेक्टिविटी ब्रिज, गण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पुनर्विकास, अड्डू सिटी में सड़क विकास एवं सुधार कार्य और तटरक्षक भवन बनाने की परियोजना शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत-मालदीव मित्रता में भारत की प्राथमिकता मालदीव के लोगों की उन्नति है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^