26-Mar-2022 11:15 PM
4870
मॉस्को 26 मार्च (AGENCY) रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु, जिनके सार्वजनिक जीवन से गायब होने के बाद, अंतत: मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में देखा गया है। इससे पहले उनके अचानक गायब हो जाने पर उनके बीमार होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
बीबीसी ने शनिवार को कहा कि दो सप्ताह बाद रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी की है, जिसमें शोइगु वरिष्ठ जनरलों की एक बैठक को संबोधित कर रहे हैं।
मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा, “रूसी संघ के रक्षा मंत्री जनरल ऑफ आर्मी सर्गेई शोइगु ने राज्य रक्षा आदेश कार्यक्रम के कार्यान्वयन और सशस्त्र बलों के सैन्य कर्मियों को लेकर रूसी सेना के सामाजिक दायित्वों की पूर्ति पर एक बैठक की।”
रूसी रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा,“हम क्रेडिट फंड के उपयोग से हथियारों और उपकरणों की उन्नत आपूर्ति जारी रखे हुए हैं। हमारी प्राथमिकताएं उच्च-सटीक लंबी दूरी के हथियार, विमानन उपकरण, साथ ही रणनीतिक परमाणु बलों की युद्ध तत्परता को बनाए रखना है।”
गौरतलब है कि श्री शोइगु को स्वास्थ्य समस्याएं या दिल का दौरा पड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
बीबीसी की रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि फुटेज को कब फिल्माया गया था, इसकी कोई जानकारी नहीं है।...////...