31-Dec-2021 08:40 PM
8584
जम्मू, 31 दिसंबर (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पुलिस कर्मियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यहां चलाये गये 100 सुरक्षा अभियानों में 182 आतंकवादी मारे गये हैं, जिनमें से 44 टॉप कमांडर भी शामिल हैं।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ हमने इस साल जम्मू-कश्मीर में 100 सफल अभियानों का संचालन किया है, जिसमें 44 टॉप कमांडर सहित 182 आतंकवादियों को खत्म किया गया है। इन अभियानाें मे मारे गये सभी आतंकवादी कई हत्याओं में शामिल रहे थे। इनमें से दो अभी बच निकले हैं लेकिन जल्द ही उन्हें भी काबू कर लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस साल आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में 43 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, जिनमें से 20 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे। पिछले 36 घंटों में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नौ आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।...////...