श्रीनगर में एनआईए ने टीआरएफ के सदस्य को किया गिरफ्तार
31-Dec-2021 07:22 PM 2455
श्रीनगर, 31 दिसंबर (AGENCY) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को श्रीनगर में “ द रेसिस्टेंस फ्रंट” के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने यह जानकारी दी। श्रीनगर में गुरुवार को एनआईए द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें टीआरएफ का एक सदस्य अरसलान फिरोज उर्फ अरसलान को गिरफ्तार किया गया। वह पुराने श्रीनगर के जलदागर निवासी है। अरसलान जम्मू-कश्मीर के युवाओं को लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने की साजिश कर रहा था। एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कल ली गयी तलाशी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किये गये।" एनआईए के एक बयान में कहा, ““यह मामला सज्जाद गुल, सलीम रहमानी उर्फ ​​अबू साद और सैफुल्ला साजिद जट्ट, लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के कमांडरों द्वारा जम्मू-कश्मीर और शेष भारत में हिंसक गतिविधियों को प्रभावित करने के लिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, प्रेरित करने और भर्ती करने के लिए रची गई साजिश से संबंधित है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^