13-Mar-2022 09:48 PM
3228
कीव 13 मार्च (AGENCY) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि अब तक लगभग 1.25 लाख लोगों को निकाला गया है लेकिन मुख्य काम मारियुपोल में सहायता प्राप्त करना है।
श्री जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा,“हमारा मानवीय काफिला मारियुपोल से सिर्फ 80 किलोमीटर दूर दो घंटे की दूरी पर है।”
उन्होंने कहा,“हम कब्जा करने वालों के प्रतिरोध को दूर करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, जो रूढ़िवादी चर्च के पुजारियों को भी रोक रहे हैं, जो भोजन, पानी, दवाओं के साथ काफिले को बचा रहे हैं।”
सीएनएन के अनुसार, काफिला शनिवार को ज़ापोरिज्जिया शहर से निकला था।
उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिकता मारियुपोल थी, जहां 400,000 लोग फंसे हुए हैं और पानी और खाना खत्म हो गया है।...////...