देश को संवैधानिक संकट की ओर धकेल रहे इमरान खान: शेरी रहमान
12-Mar-2022 10:35 PM 2713
इस्लामाबाद, 12 मार्च (AGENCY) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सीनेटर शेरी रहमान ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि इमरान खान अपने खिलाफ संयुक्त विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से बचने की कोशिश कर देश में 'तनाव और संवैधानिक संकट' पैदा करने में लगे हैं। उन्होंने कहा, “ अविश्वास प्रस्ताव से बचने की उनकी योजना, देश को तनाव और संवैधानिक संकट की ओर ले जा रही है। अपनी गफलत में वह गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और गलत योजनाएं बना रहे हैं। ” उन्होंने ट्वीट किया, “ इस सरकार के दिन गिने जा रहे हैं, जिसके पास बनावटी बहुमत है।”सीनेटर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा लोअर दीर ​​में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की गयी टिप्पणियों पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था,“मनुष्य या तो अच्छे का पक्ष लेता है या बुरे का, केवल जानवर निष्पक्ष रहते हैं।” स्थानीय अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री खान की टिप्पणी सेना के प्रवक्ता द्वारा कही गयी बात के एक दिन बाद आयी थी। सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि सेना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। सुश्री रहमान ने कहा कि अगर विपक्ष ने तटस्थता की अवधारणा को इस तरह से परिभाषित किया होता तो सरकार हंगामा मचा देती। अब वह (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि केवल जानवर निष्पक्ष हैं। प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव उनके खिलाफ एक वैश्विक साजिश थी और अब वह कहते हैं कि उनकी दुआओं का जवाब आया है।" उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद से प्रधानमंत्री इमरान खान राजनीतिक विरोधियों पर हमले कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^