मारूति सुजुकी का मुनाफा 65 फीसदी गिरा
27-Oct-2021 03:57 PM 1774
नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (AGENCY) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 475.30 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 1371.60 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 65.35 प्रतिशत कम है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद उसके अध्यक्ष आर सी भार्गव ने आज संवाददाताओं से कहा कि सेमीकंडक्टर और चिप की कमी के कारण उत्पादन घटने से मुनाफे में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि इस तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 19297.80 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 17689.30 करोड़ रुपये की तुलना में 9.09 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि चिप की कमी के कारण इस तिमाही में 116000 वाहनों का कम उत्पादन हुआ और दो लाख से अधिक वाहनों के आर्डर लंबित है। उन्होंन कहा कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में घरेलू बाजार में 379541 वाहनों की बिक्री हुयी जबकि सितंबर 2020 में समाप्त तिमाही में यह आंकड़ा 320133 रहा था। इस दौरान कंपनी ने अब तक रिकार्ड 59408 वाहनों का निर्यात किया। श्री भार्गव ने कहा कि चिप की कमी से सिर्फ उनकी कंपनी का ही नहीं बल्कि सभी कंपनियों के वाहनों के उत्पादन में कमी आयी है जिससे सभी कंपनियों का व्यापार प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वाहनों के उत्पादन में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी कमोडिटी की हो गयी है। इसके कारण मुनाफे पर असर पड़ा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^