11-Nov-2024 08:31 PM
7467
नयी दिल्ली, 11 नवंबर (संवाददाता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करते हुए आज पेट्रोल और एस सीनजी मॉडल के साथ नई डिजायर पेश की जिसकी एक्स शोरूम शुरूआती आमंत्रण कीमत 6.79 लाख रुपये है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हिसाशी टेकाउची ने आज यहां इस कार को पेश करते हुये कहा कि मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सबसे सफल और प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक के रूप में डिजायर ने देश भर में 27 लाख से अधिक ग्राहकों का विश्वास अर्जित किया है। नई डिजायर को इसकी विरासत और बेजोड़ शैली, आराम और विश्वसनीयता की मजबूत नींव पर बनाने के लिए फिर से तैयार किया गया है। अपने प्रगतिशील डिजाइन, आलीशान टू-टोन इंटीरियर और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स की मेजबानी के साथ नई डिजायर एक विशिष्ट और प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है। नेक्स्ट-जेन जेड-सीरीज इंजन के साथ, नई डिजायर भारत की सबसे अधिक ईंधन कुशल सेडान के रूप में अविश्वसनीय मूल्य का वादा करती है।...////...