ओएनजीसी का तिमाही मुनाफा 39 प्रतिशत घटा
11-Nov-2024 10:54 PM 7777
नई दिल्ली 11 नवंबर (संवाददाता) ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 16171 करोड़ रुपये की तुलना में 38.9 प्रतिशत घटकर 9878 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद सोमवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान ओएनजीसी का परिचालन राजस्व 158329 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 2023- की इसी अवधि के 147614 करोड़ रुपये की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^