10-Nov-2021 09:08 PM
4794
नयी दिल्ली 10 नवंबर (AGENCY) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट हैचबैक नयी सेलेरियो कार को लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है।
कंपनी ने इस कार को सबसे किफायती ईंधन दक्षता वाली कार होने वाला दावा करते हुये आज एक वचुअर्ल कार्यक्रम में इसे लाँच करते हुये कहा कि ऑल-न्यू सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माईलेज देती है। आईडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलॉजी के साथ नैक्स्ट जनरेशन के ड्युअल जेट, ड्युअल वीवीटी के-सीरीज़ के इंजन द्वारा पॉवर्ड, यह कार ड्राईविंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। अनेक सुरक्षा तथा स्मार्ट फीचरों से युक्त ऑल-न्यू सेलेरियो एक बार फिर से कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में धूम मचाने के लिए तैयार है। ड्राईविंग के अनुभव, नए 3डी ऑर्गेनिक स्कल्पटेड डिज़ाईन, सेगमेंट में प्रथम सुरक्षा व सुविधा की विशेषताओं के साथ, ऑल-न्यू सेलेरियो इस सेगमेंट में गति तथा ताजगी लेकर आएगी।...////...