11-Nov-2021 04:50 PM
8922
मुंबई 11 नवंबर (AGENCY) विदेशी बाजारों की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर एसबीआई, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और सन फार्मा समेत 24 कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 433.13 अंक लुढ़कर 60 हजार अंक के नीचे 59,919.69 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 143.60 अंक गिरकर 18 हजार अंक के नीचे 17,873.60 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव रहा। मिडकैप 0.64 फीसदी टूटकर 26,219.07 अंक और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत उतरकर 29,159.39 अंक पर आ गया।
बीएसई में कुल 3445 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1859 में बिकवाली जबकि 1432 में लिवाली हुई वहीं 154 के भाव स्थिर रहे। एनएसई में 41 कंपनियों के शेयर लुढ़क गए जबकि नौ में तेजी दर्ज की गई।
इस दौरान यूटिलिटीज, धातु, विद्युत और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह की 0.68 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष समूहाें पर बिकवाली हावी रही। रियल्टी समूह को सबसे अधिक 2.51 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसी तरह वित्त 1.18, हेल्थकेयर 1.24, दूरसंचार 1.09 और बैंकिंग 1.19 प्रतिशत उतर गया वहीं शेष समूह के शेयर के भाव भी 0.97 प्रतिशत तक टूटे।
वैश्विक बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.15 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.59 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 1.01 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.15 प्रतिशत चढ़ गया।...////...