15-Aug-2022 08:36 PM
6348
मुंबई 15 अगस्त (AGENCY) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि मंत्रालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा कि अब हम उनकी सरकार राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
श्री शिंदे ने आज यहां मंत्रालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने प्रदेश की जनता से भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर देश और राज्य को आगे ले जाने की शपथ लेने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा , “ आजादी की सालगिरह पर आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में झंडा फहराना मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। पिछले ढाई साल के दौरान कोविड-19 के खतरनाक वायरस ने हमें जकड़ रखा है। आज भी संकट पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन हम सबने इस वायरस की बेड़ियां तोड़ दी हैं। हम स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को उत्साह के साथ मना रहे हैं और हम आने वाले गणेशोत्सव, दही हांडी या अन्य धार्मिक त्योहारों को हमेशा की तरह सावधानी से लेकिन खुशी के साथ मनाने जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा , “ राज्य में नयी सरकार बनी है। हमने पहले दिन से ही काम करना शुरू कर दिया है। हमारी पहली प्राथमिकता आम आदमी, किसान, खेत मजदूर, गरीब और जरूरतमंद तत्व हैं।” उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है जिससे काफी नुकसान हुआ है. हमने तुरंत वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर राहत पहुंचाने के निर्देश दिया। ”
श्री शिंदे ने कहा , “ करीब 15 हजार नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, उनके रहने और खाने की व्यवस्था की गयी। हमने बाढ़ पीड़ितों को एनडीआरएफ सहायता से दोगुनी सहायता देने का फैसला किया है। वर्तमान में यह सहायता दो हेक्टेयर की सीमा में दी जाती है। हमने इसे बढ़ाकर तीन हेक्टेयर करने का भी निर्णय लिया है।
कार्यक्रम में बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति केके टेट, पूर्व मंत्री विधायक जयकुमार रावल, प्रदेश के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, लोक सेवा अधिकार आयुक्त दिलीप शिंदे, प्रमुख सचिव मनीषा म्हैस्कर, मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल , पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।...////...