11-May-2024 07:22 PM
4260
मुंबई, 11 मई (संवाददाता) महाराष्ट्र के उत्तरी व पश्चीमी तथा मराठवाड़ा क्षेत्र के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शनिवार शाम छह बजे समाप्त हो गया।
निर्वाचन क्षेत्र पुणे, शिरूर, मावल, अहमदनगर, शिरिडी, नंदुरबार, जलगांव, रिवर, बीड, औरंगाबाद और जालना में मतदान होने वाले हैं। कुल 298 उम्मीदवार मैदान में हैं और चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को 2.28 करोड़ से अधिक मतदाता 23,284 मतदान केंद्रों पर उनके भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य की 24 सीटों पर तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को चुनाव हो चुके हैं।...////...