11-Jul-2022 08:27 AM
4325
मुंबई, 11 जुलाई (AGENCY) महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटों में 2,591 नये मामले सामने आये तथा इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य बुलेटिन में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 80,04,024 तक पहुंच गया है।
इसी अवधि में 2,894 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78,37,679 हो गयी है।
इस दौरान राज्य के रिकवरी दर में उल्लेखनीय रूप से गिरावट दर्ज की गई है, जो इस वक्त 97.92 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत पर बरकरार है।
बुलेटिन में कहा गया, राज्य में अभी 18,369 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
बुलेटिन में आगे कहा गया, इस बीच राज्य के मराठावाड़ा क्षेत्र से 159 सक्रिय मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 72 जालना जिले से, 47 औरंगाबाद से, 19 उस्मानाबाद से, 15 लातूर से और 6 बीड से सामने आए हैं।...////...